Followers

Saturday, July 7, 2007

जब चिठ्ठा चोरी हो जाये

श्रीश जीं का चिठ्ठा चोरी वाला चिठ्ठा पढा उस पर टिप्पणिया भी पढी चोरी के सकारात्मक पहलू को जान मेरी सोच काफी विकसित हुई चोरी अच्छी चीज की ही होती है आप को भी मालूम होगा की कई जगह आयकर के छापे पडना , दिवाला निकलना जाति मे अच्छी बात मानी जाती है । आपके किस्से मे तो एक नंबर के बुद्धीधन की चोरी हुई है , वह भी टयुटोरियल क्लास वाले द्वारा । शुध्ध २४ केरेट का माल है आपका ।

खैर, मै आप सभी को एक ऎसी वेबसाईट के बारे मे बताना चाहता हू, जहा से आप यह ध्यान रख सकते हैं कि आप का माल कहां कहां से उठाया गया है । जैसा कि अधिकअतर व्यवसायिक वेबसाईटो मे होता है, यहां भी थोडी सेवा मुफ़्त होती है, बाकी की सेवा प्रीमियम सेवा के नाम से पैसे से होती हैं ।
यह वेबसाईट है

http://copyscape.com/

आप गूगल मे Digital Millennium Copyright Act लिख सर्च मारे तो आपको कापीराईट के विषय मे उसे बचाने के लिये काफ़ी उपयोगी जानकारी मिल सकती है । DMCA की मदद से आप ऎसी वेबसाईट को सर्च ऎंजिन से निकलवा सकते है और अन्य कार्यवाही कर सकते है।

No comments:

Post this story to: Del.icio.us | Digg | Reddit | Stumbleupon