Followers

Thursday, July 5, 2007

भारत मे विश्व की फ़ौजों का ओलेम्पिक

प्रसिद्ध ओलेम्पिक की तर्ज सेनाओं का भी खेलों का ओलेम्पिक होता है। चार वर्ष मे एक बार । १९९५ मे इसकी शुरुआत भी ओलेम्पिक की तरह रोम से ही हुई थी। इस वर्ष चौथा ओलेम्पिक हो रहा है । इसके लिये भारत को चुना गया है। हैदराबाद मे अक्टूबर १४ से २१ के दौरान होगा यह।
इसमे १३० देशों की फ़ौजों के ६००० से अधिक खिलाडी भाग लेंगे। इसमे कई ओलेम्पिक खिलाडी भी होंगे । सेलिंग और ट्राईथेलोन को छोड़ बाकी सभी खेल यही होंगे। ये दो खेल मुम्बई मे होंगे । खेल से दोस्ती नारा है इस बार ओलेम्पिक का। इसमे कुल पंद्रह खेल है ।
रोम के बाद यह ओलेम्पिक क्रोशिया और इटली मे हुआ था। इसे वर्ल्ड मिल्ट्री गेम्स नाम दिया गया है और इसका संचालन इंटरनेशनल मिल्ट्री स्पोर्ट कौंसिल द्वारा किया जाता है जो इंटरनेशनल ओलेम्पिक कमीटी द्वारा मान्य है ।

No comments:

Post this story to: Del.icio.us | Digg | Reddit | Stumbleupon