वडोदरा जिला के चम्बल स्टाईल दाढी मूछ वाले विद्यायक मधु श्रीवास्तव को बेस्ट बेकरी कांड ने मीडिया में पहचान दी। हट्टे कट्टे लम्बे चौडे़ मधु श्रीवास्तव इस कांड के कारण सुर्खियो में आते रहते हैं।
पर होली पर तो उन्होने कमाल कर डाला। उनकी हुड्दंग सुर्खियों में छा गई। जलूस निकला। बेफिक्राना अंदाज से हवा में पिस्तोल से हवा में गोलिया दाग दी। बुरा हो टीवी वालों का, उन्होने मधु श्रीवास्तव की हवाई फायर की कैसेट चला डाली। उन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। मधुजी भी इस खेल के शातिर खिलाडी ठहरे। बोले भैय्ये ये तो नकली चाईना मेड बन्दूक थी। चढ़ बैठे पुलिस पर! तुम यह बताओ कि मेरे खिलाफ केस किस आधार पर दर्ज किया आपने।
पुलिस कह रही है बन्दूक असली थी और अपने श्रीवास्तव जी अडें हुए हैं कि नहीं वो नकली थी।राम जाने सच क्या है?
पर श्रीवास्तव जी का सुर्खी योग बरकरार है। मुम्बई एयर पोर्ट पहुंचे, लंदन जाने के लिये। अधिकारियों ने उनके कागजों की पडताल की तो मालूम चला कि अपने श्रीवास्तव जी तो विदेश जा ही नही सकते। कोर्ट ने उन पर यह बंदिश लगा रखी है। उन्हे हवाई जहाज में चढ़ने ही नही दिया, टिकट होने के बावजूद भी। एक और सुर्खी के साथ चमक गये श्रीवास्तव जी मीडिया में।
पर होली पर तो उन्होने कमाल कर डाला। उनकी हुड्दंग सुर्खियों में छा गई। जलूस निकला। बेफिक्राना अंदाज से हवा में पिस्तोल से हवा में गोलिया दाग दी। बुरा हो टीवी वालों का, उन्होने मधु श्रीवास्तव की हवाई फायर की कैसेट चला डाली। उन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। मधुजी भी इस खेल के शातिर खिलाडी ठहरे। बोले भैय्ये ये तो नकली चाईना मेड बन्दूक थी। चढ़ बैठे पुलिस पर! तुम यह बताओ कि मेरे खिलाफ केस किस आधार पर दर्ज किया आपने।
पुलिस कह रही है बन्दूक असली थी और अपने श्रीवास्तव जी अडें हुए हैं कि नहीं वो नकली थी।राम जाने सच क्या है?
पर श्रीवास्तव जी का सुर्खी योग बरकरार है। मुम्बई एयर पोर्ट पहुंचे, लंदन जाने के लिये। अधिकारियों ने उनके कागजों की पडताल की तो मालूम चला कि अपने श्रीवास्तव जी तो विदेश जा ही नही सकते। कोर्ट ने उन पर यह बंदिश लगा रखी है। उन्हे हवाई जहाज में चढ़ने ही नही दिया, टिकट होने के बावजूद भी। एक और सुर्खी के साथ चमक गये श्रीवास्तव जी मीडिया में।
No comments:
Post a Comment