Followers

Friday, February 7, 2014

मानव सेवा के लिए धरती रत्न अवार्ड

अहमदाबाद की आशीर्वाद एजुकेशन ट्रस्ट पिछले चार वर्षों से मानव सेवा के लिए धरती रत्न अवार्ड दे रही है। इस वर्ष यह अवार्ड गुजरात के विभिन्न जिलों के ग्यारह व्यक्तियों को दिया जा रहा है।
इस वर्ष विशेष यह है कि संस्था किडनी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले डॉ एच एल त्रिवेदी को विशिष्ट सम्मान दे रही है। काफी गरीबी में पले बढ़े और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने आर सी पटेल द्वारा स्थापित यह संस्था १९७७ से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है।
श्री पटेल का कहना है कि वे विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर शिक्षा और चिकित्सा, में लोगों को और अन्य समाजसेवियों को अन्य की मदद के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं जिससे औरों को उनकी तरह मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
गुजरात की राज्यपाल शनीवार फरवरी ८ अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में ये अवार्ड देंगी।

जिन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है वे हैं , अहमदाबाद के गोविंदभाई पटेल , राजकोट के प्रफुलकुमार व्यास, धरमपुर के डॉ दक्षाबेन पटेल, वीसनगर के भरतकुमार बी पटेल, अहमदाबाद के धर्मेश पटेल और गं स्व चंपाबेन पटेल, महेसाना के डॉ डी एम दवे, अहमदाबाद के उपेन्द्रभाई एम पटेल, दिनेशचन्द्र एम पटेल, योगेशभाई  डी रावल, अमरीशभाई त्रीपाठी और जगुदन के संजय भावसार और तुला पटेल।

No comments:

Post this story to: Del.icio.us | Digg | Reddit | Stumbleupon