देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति का दावा
है कि उसकी नई कार ऑटोमैटिक गीयर वाली सेलेरियो यात्री कार के क्षेत्र में एक नया प्रवाह
शुरू करेगी। कंपनी का मानना है कि जिस प्रकार 90 के दशक में एसी आया, 2000 में पॉवर
स्टीयरिंग उसी तरह से अब ऑटोमैटिक गीयर वाली कारों का बाज़ार विकसित होगा।
अहमदाबाद में आज यह कार लांच हुई। इस अवसर पर कंपनी
के पंकज निरुला ने कहा कि इस कार की दो विशेषताएं लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं। प्रथम
तो यह कि शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों मे यह चालक को बार बार गीयर बदलनें की झंझट
से मुक्ति दिलायेगी।
दूसरा यह कि इसकी 23.1 किमी की एवरेज इसे इस क्षेत्र
की कारों में सबसे अलग उभारती है। इससे भी विशेष यह है कि जहां अन्य ऑटोमैटिक गीयर
वाली कारें छह लाख की रेंज में है यह कार पांच लाख की रेंज में है।
कंपनी का दावा है कि इसमे चालक और यात्री दोनों की
सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया है।
कुछ भी हो इसके दाम और इसकी एवरेज दोनो ने ही कार
इच्छुकों में काफी जिज्ञासा जगाई है।
No comments:
Post a Comment