आजकल जिसे देखो वह आई टी की बात कर रहा है और साथ ही जिक्र हो
रहा है भारत की युवा जनसंख्या का ।हालांकि देश में अधिकतर युवा गरीब हैं, पर बाज़ार
में जिस युवा की बात हो रही है वह तो पैसे वाला और दिल खोल खर्च करने वाला है।
इन्ही युवाओं को ध्यान में रख ओनीडा ऐसे एयर कन्डीशनर बाज़ार में लाई है जिन्हें
आप कहीं से भी चला सकते हैं। ऑफिस में हों तो आप यह ध्यान रख सकते हैं कि आप के पीछे
से आपका नौकर एसी का उपयोग तो नहीं कर रहा है।
बिजनेस हेड सुनील शंकर जानकारी देते हुए |
न तो आपको घर जा ए सी को बंद करने की और ना ही नौकर को यह बतने
की कि आप को सब कुछ मालूम पड़ता है। आप अपने रिमोट से ऑफिस से ही उसे बंद कर सकते हैं।
यही नहीं आप यह भी मालूम कर सकते हैं कि इस महिने ए सी ने कितनी बिजली खाई। यह आप हर
रोज़ मालूम कर सकते हैं।
अब अगर आपका ए सी का खर्च आपके बज़ट से बाहर जा रहा है तो आप
ए सी का उपयोग अपनी जेब की गहराई के हिसाब से कर सकते हैं।
अरे साहब अगर आप नींद में भी ए सी को कंट्रोल करना चाहते हैं
तो बस ए सी के स्लीप मैनेज़र को काम सौंप दीजिये. आपके हुक्म के अनुसार अपने ए सी भाई
खुद ही तापमान कम ज्यादह करते रहेंगे। यह तो ठीक अगर आपके कमरे में कम लोग हैं तो यह
बुद्धिमान मशीन खुद ही कम लोड पर काम करेगी और अगर ज्यादह हुए तो लोड बढ़ा देगी। है
न कमाल की मशीन।
मशीन है, कभी भी बिमार पड़ सकती है। आपको चिंता करने की जरूरत
नहीं है। मशीन खुद ही कम्पनी को संदेशा दे देगी और आप को भी बता देगी!
कम्पनी के बिजनेस हेड सुनील शंकर शनिवार को अहमदाबाद में इसे
लॉन्च करने आये थे। उनका कहना है कि इसका दाम हाल के एयर कन्डीशनर केवल दो-तीन हज़ार
ही ज्यादह है।
No comments:
Post a Comment