Followers

Wednesday, February 4, 2015

पैसा वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधीगिरी

आजकल बैंक वालों की हड़ताल और आंदोलन के समाचार आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। पर यह समाचार कुछ हटकर है। आज बैंक ऑफ बड़ोदा  की अहमदाबाद  की आश्रम रोड़ शाखा ने एक कम्पनी  से बकाया पैसा वसूलने के लिए गांधीगिरी की।
बैंक के दस कर्मचारियों की एक टुकड़ी कम्पनी की फैक्टरी पर जा पहुंची। नारे बाजी की। टीवी चैनल वालों को भी न्योता दे डाला। अहमदाबाद से 40 किमी दूर स्थित जलाराम राइस कम्पनी के प्रवेश द्वार पर एक बड़ा पोस्टर भी चिपका डाला।
मालिक के ऑफिस मे बैंक के ए जी एम पी ए थवानी और अन्य जा धमके । होना क्या था ? मालिक नदारद था। फिर यह टुकड़ी जा पहुंची मालिक के नड़ियाद स्थित बंगले पर। वहां भी शोर शराबा किया । मालिक थोड़े ही मिलना था।

पर मामला काफी बड़ी रकम का है। पूरे 71 करोड़ का। यह तो बैंक ऑफ बड़ौदा का ही बकाया है। तीन अन्य बैंकों का भी पैसा बाकी है । कुल राशी है 300 करोड़ रु. इसमे सबसे अधिक पैसा है स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया का-150 करोड़ रु।

लाखों रु के विज्ञापन से तो ज्यादह प्रभावशाली है थवानीजी की यह गांधीगिरी। पूरे गांव मे तो कई दिन के लिए चर्चा का सुर्रा तो छोड़ आई उनकी यह गांधी टोली।

Sunday, February 1, 2015

ओनीडा का बुद्धिमान एयर कन्डीशनर

आजकल जिसे देखो वह आई टी की बात कर रहा है और साथ ही जिक्र हो रहा है भारत की युवा जनसंख्या का ।हालांकि देश में अधिकतर युवा गरीब हैं, पर बाज़ार में जिस युवा की बात हो रही है वह तो पैसे वाला और दिल खोल खर्च करने वाला है।
इन्ही युवाओं को ध्यान में रख  ओनीडा ऐसे एयर कन्डीशनर बाज़ार में लाई है जिन्हें आप कहीं से भी चला सकते हैं। ऑफिस में हों तो आप यह ध्यान रख सकते हैं कि आप के पीछे से आपका नौकर एसी का उपयोग तो नहीं कर रहा है।
 बिजनेस हेड सुनील शंकर जानकारी देते हुए
न तो आपको घर जा ए सी को बंद करने की और ना ही नौकर को यह बतने की कि आप को सब कुछ मालूम पड़ता है। आप अपने रिमोट से ऑफिस से ही उसे बंद कर सकते हैं। यही नहीं आप यह भी मालूम कर सकते हैं कि इस महिने ए सी ने कितनी बिजली खाई। यह आप हर रोज़ मालूम कर सकते हैं।
अब अगर आपका ए सी का खर्च आपके बज़ट से बाहर जा रहा है तो आप ए सी का उपयोग अपनी जेब की गहराई के हिसाब से कर सकते हैं।
अरे साहब अगर आप नींद में भी ए सी को कंट्रोल करना चाहते हैं तो बस ए सी के स्लीप मैनेज़र को काम सौंप दीजिये. आपके हुक्म के अनुसार अपने ए सी भाई खुद ही तापमान कम ज्यादह करते रहेंगे। यह तो ठीक अगर आपके कमरे में कम लोग हैं तो यह बुद्धिमान मशीन खुद ही कम लोड पर काम करेगी और अगर ज्यादह हुए तो लोड बढ़ा देगी। है न कमाल की मशीन।
मशीन है, कभी भी बिमार पड़ सकती है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मशीन खुद ही कम्पनी को संदेशा दे देगी और आप को भी बता देगी!

कम्पनी के बिजनेस हेड सुनील शंकर शनिवार को अहमदाबाद में इसे लॉन्च करने आये थे। उनका कहना है कि इसका दाम हाल के एयर कन्डीशनर केवल दो-तीन हज़ार ही ज्यादह है। 
Post this story to: Del.icio.us | Digg | Reddit | Stumbleupon