दिसम्बर में गुजरात में चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस हो रही है । यह पहली बार है कि यह कांग्रेस गुजरात में हो रही है। भारत के ही नही सार्क देशो के बाल वैज्ञानिक भी इसमे भाग लेंगे । साइंस सिटी में इसकी जोर शोर से तैयारिया शुरू हो गई है ।
साइंस सिटी के नरोत्तम साहू का कहना है कि इस कांग्रेस में गुजरात के ५००० से भी अधिक विज्ञान में उत्सुक छात्र इसके विभिन्न कर्यकर्मो में भाग लेंगे। कांग्रेस में भाग लेने वाले बाल वैज्ञानिको के लिए सबसे आकर्षक कार्यक्रमों में से एक होगा वैज्ञानिको से बातचीत । पिछले सत्रह वर्षो से आयोजित हो रही इस कांग्रेस का सबसे बड़ा आकर्षण है यह , साहू के अनुसार ।
२७ दिसम्बर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में १० से सत्रह वर्ष की उम्र के बालक भाग लेते है इसमे। इस वर्ष की कांग्रेस का थीम है पृथ्वी - इसे खोजो, इसमे सहभागी बनो और इसका ख्याल रखो । इस कांग्रेस का लोगो भी बन गया है ।