Followers

Wednesday, September 30, 2009

गुजरात में चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस


दिसम्बर में गुजरात में चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस हो रही है । यह पहली बार है कि यह कांग्रेस गुजरात में हो रही है। भारत के ही नही सार्क देशो के बाल वैज्ञानिक भी इसमे भाग लेंगे । साइंस सिटी में इसकी जोर शोर से तैयारिया शुरू हो गई है ।

साइंस सिटी के नरोत्तम साहू का कहना है कि इस कांग्रेस में गुजरात के ५००० से भी अधिक विज्ञान में उत्सुक छात्र इसके विभिन्न कर्यकर्मो में भाग लेंगे। कांग्रेस में भाग लेने वाले बाल वैज्ञानिको के लिए सबसे आकर्षक कार्यक्रमों में से एक होगा वैज्ञानिको से बातचीत । पिछले सत्रह वर्षो से आयोजित हो रही इस कांग्रेस का सबसे बड़ा आकर्षण है यह , साहू के अनुसार ।

२७ दिसम्बर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में १० से सत्रह वर्ष की उम्र के बालक भाग लेते है इसमे। इस वर्ष की कांग्रेस का थीम है पृथ्वी - इसे खोजो, इसमे सहभागी बनो और इसका ख्याल रखो । इस कांग्रेस का लोगो भी बन गया है ।

ब्रिटानिया का वेज केक

अपने ब्रिटानिया वाले भाई लोग बाज़ार में शुद्ध शाकाहारी केक लाये है । उनका कहना है की बच्चो को केक बहुत भाता है पर बहुत सारे बच्चे इसका लुत्फ़ नही उठा पाते है । कारण ? क्योकि उसमे अंडा होता है , इसलिए वे केक नही खाते ।
अब कौन जाने बच्चो को केक भाता है या नही , पर अपने ब्रिटानिया वाले भाई लोग तो यही कहते है। उनका कहना है की नाश्ते में बच्चे केक ले जाना चाहते है ! उन्होंने बताया कि दुनिया में शाकाहार किस प्रकार से बढ रहा है।
उन्होंने उनका केक अहमदाबाद बाजार में सबसे पहले उतारा और वह भी नवरात्रि में ? उनका शाकाहारी फ्रूट केक अक फलाहार के रूप में । कंपनी वालो ने मीडिया को शाकाहारी लोगो की विभिन्न राज्यों में कितनी प्रतिशत है, यह बता कर कहा की गुजरात में शाकाहारी काफी होने के कारण वे केक की शुरूआत गुजरात से कर रहे हैं । साथ ही यह भी है की गुजरात में केक के शौकीन बहुत लोग है ।
मजेदार बात यह है कि उन्ही के अनुसार सबसे ज्यादह शाकाहारी लोग पंजाब में है । गुजरात को पसंद करने का राज ये मालूम पडा । ब्रिटानिया के अधिकतर एजेंट गुजराती है । इसलिए वेज केक गुजरात से !
उनका कहना है कि उनका केक तीन महीने तक ख़राब नही होता। अरे भैया यू बोलो कि तीन महीने बासा भी खा सकते हो। बोले कि आपकी बेकरी वाले का केक कैसे बनता है वो सब जानते है।
जब दाम की बात है तब बोले कि अंडे वाले केक से ज्यादह है क्योकि केक को सॉफ्ट बनाने में काफी खर्च होता है। अंडे वाला केक १२ रूपये का और शाकाहारी केक १५ रूपये का । देखा शाकाहारी होने की कीमत । ज्यादह पैसा देना पड़ता है ।
शाकाहार सस्ता नही रहा वैसे भी

Monday, September 28, 2009

लम्बे अरसे के बाद

मित्रो मै कई महिनो के बाद मेरे इस लोकप्रिय ब्लॉग पर लिख रहा हूँ कई बार सोचा की लिखू पर किन्ही कारणों से लिखना नही हो पाया पर आज एक बहुत बड़ा कारण है लिखने का
मै आप सभी मित्रो को गुजरात ग्लोबल के नए अवतार के बारे में बताना चाहता हूँ जूमला में है यह नया अवतार इसे पूरी तरह से उपयोग में लाने में अभी थोडा समय लगेगा
मै आपको इसकी एकाद खासियत के बारे में बताना चाहूंगा सर्व प्रथम है इसका द्वादश ज्योतिर्लिंग का विभाग शायद ही कहीं एक ही स्थल पर सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग की जानकारी होगी यस सब जानकारी आम आदमी को केन्द्र में रख कर प्रस्तुत की गई है
इसमे मीडिया का अलग विभाग है अभी तक के सभी मीडिया न्यूज़लेटर का इस विभाग में समावेश किया गया है अब इसमे हर रोज मीडिया की जानकारी मिलेगी न्यूज़लेटर में भी जानकारी भेजी जायेंगी जिसमे मीडिया के समाचार विशेष रूप में मिलते रहेन्गे
मेरा आप सभी से आग्रह है की आप गुजरात ग्लोबल देख अपने सूचन दे अभी इतना ही
Post this story to: Del.icio.us | Digg | Reddit | Stumbleupon